केरेडारी में धड़ल्ले से बिक रहा नोट फोर सेल सीमेंट स्थानीय दुकानदारों ने सीमेंट ले कर पहुंचे ट्रक को पकड़ा

केरेडारी। हजारीबाग जिला के केरेडारी प्रखंड भर में सरकारी काम में उपयोग होने वाले नोट फोर सेल सीमेंट का अवैध बिक्री धड़ल्ले से किया जा रहा हैं। नोट फोर सेल सीमेंट के बिक्री से खुदरा विक्रेता काफी परेशान रहते हैं। वहीं दुकान दारों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा हैं। पंजीकृत ठीकेदारों के द्वारा टैक्स फ्री सीमेंट बेचने से परेशान सीमेंट दुकानदारों ने शनिवार को नोट फोर सेल सीमेंट लेकर पहुंचे ठेकेदार नारायण साव के ट्रक को पकड़ लिया। साथ ही सीमेंट स्टॉक घर को दुकानदारों ने ताला जड़ दिया। और अवैध सीमेंट बेचने की सूचना पगार थाना प्रभारी विक्की ठाकुर को दिये।

इस संबंध में सीमेंट के खुदरा विक्रेता दुकान पप्पू कुमार, संतोष कुमार, चंद्रनाथ महतो, कुलेश्वर गुप्ता ने कहा कि ठेकेदार नारायण साव के द्वारा प्रत्येक दिन एक ट्रक सीमेंट जोरदाग, पगार, पचड़ा, नौवा खाप समेत अन्य गांव में टैक्स फ्री सीमेंट का बिक्री किया जाता हैं। जिससे खुदरा विक्रेताओ को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा हैं। जिससे परेशान हो कर दुकानदारों ने संवेदक का ट्रक समेत सीमेंट स्टॉक घर में ताला लगा दिया। और स्थानीय पुलिस प्रशासन से संबंधित संवेदक पर कार्रवाई करने का मांग किया हैं।

इस संबंध में पगार थाना प्रभारी विक्की ठाकुर ने कहा कि वाहन पकड़ने की सूचना मिली हैं। जवान को भेजा गया हैं। सीमेंट के पेपर का जांच किया जायेगा, मामला सही पाए जाने पर ठेकेदार पर कार्रवाई होगा।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!