केरेडारी। दुर्गा पूजा को लेकर केरेडारी थाना परिसर में शनिवार को शांति समिति की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ अमित कुमार ने की, जबकी संचालन थाना प्रभारी अजीत कुमार ने किया। बैठक में सौहार्दपूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा मनाने का अपील अधिकारियों ने ग्रामीणों से किया। बड़कागांव पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार ने कहा कि हाई कोर्ट का निर्देश पर त्योहार में चलंत डीजे बंद रहेगा। इसलिए डीजे बन्द तो बन्द, किसी भी पूजा समिति द्वारा जुलूस में डीजे बजाने की सूचना मिली तो कार्रवाई किया जायेगा। साथ ही सभी जनप्रतिनिधियों से अपने अपने क्षेत्र में नशाखोरी पर नियंत्रण रखने, आपसी सौहार्द के साथ पूजा को सम्पन्न करने, पूजा पंडाल में सीसी टीवी कैमरा लगाने, अग्निशामक की व्यवस्था करने, नशा खोरी मुक्त भोलेन्टियर नियुक्त करने का अपील किये। सभी पूजा समिति को अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष का नाम व मोबाइल नम्बर थाना में जमा करने का निर्देश दिये।
वही बीडीओ अमित कुमार ने कहा कि केरेडारी प्रखंड में आज तक दुर्गा पूजा में सौंदर्य बिगड़ना की बात नहीं आई है। इस वर्ष भी आप लोग शांति पूर्वक इस त्यौहार को भाईचारे के साथ मनायें। साथ ही त्योहार में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।
थाना प्रभारी ने अजीत कुमार ने कहा त्योहार के दौरान शराब की बिक्री बंद रहेगा। आस पास के होटलों वा परचुनिया के दुकानों में शराब की बिक्री की सूचना देने का अपील ग्रामीणों से किये। कहा इन दुकानों में शराब मिलने पर कानूनी कार्रवाई किया जायेगा।
बैठक में बीडीओ अमित कुमार, थाना प्रभारी अजीत कुमार, मुखिया जितनी देवी, दिनेश साव, एसआई टिंकू सिंह, मुखिया झरीलाल महतो, जेएलकेएम नेता बालेश्वर कुमार, निरंजन साव, कैलाश महतो, निरंजन साव, चंद्रिका रजक, प्रीतम साहू, गुरदयाल साव, मोहम्मद रफीक, बसंत यादव, महेंद्र रजक, जागेश्वर कुमार, अनिल मुंडा, श्यामदेव साहू, अखिलेश पासवान, विनोद नायक, कंचन यादव, कुंवर साव, दिलीप कुमार, बबलु कुमार, निरंजन कुमार, रुपलाल महतो, मो आबादी, मो०इम्तियाज, मो० नौसाद, विनोद नायक, सुंदर गुप्ता समेत दोनों समुदाय के दर्जनो लोग उपस्थित थे।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे