एनएमएल के द्वारा उत्क्रमित उच्च विद्यालय पगार में 510 बच्चों के बिच बांटा गया छाता, बच्चों में खुशी

केरेडारी। एनएमएल (एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड) के चट्टीबारियातु कोयला खनन परियोजना के द्वारा निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत उत्क्रमित उच्च विद्यालय पगार में 510 छाता बांटा गया। बच्चों को छाता मिलने पर बच्चों ने एनटीपीसी के प्रति आभार व्यक्त किया।

इस मौक़े पर उपस्तिथ वरिष्ठ प्रबंधक श्री बी नवीन कुमार ने कहा की हमारी कंपनी हमेशा से समाज की भलाई के लिए समर्पित हैं। इस पहल के माध्यम से हम न केवल शिक्षा के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभा रहे हैं। बल्कि विद्यार्थियों के चेहरे पर खुशी लाने का भी प्रयास कर रहे हैं। हमें गर्व है कि हम इस समुदाय का हिस्सा हैं। और ऐसी गतिविधियों के माध्यम से बच्चों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं। चट्टीबारियातु कोयला खनन परियोजना भविष्य में भी इसी तरह की पहलों के माध्यम से समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभाने का प्रयास जारी रखेगी।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!