रंजित कुमार
कुंदा। थाना क्षेत्र के हेसातु गांव के बुठी जंगल मे 23 मार्च के देर शाम बज्रपात से पांच मवेशी की मौत घटना स्थल पर हो गया। मृतक मवेशी में हेसातु गांव के संतोष यादव के दो गाय, रंजीत यादव के एक गाय व विजय यादव का एक बैल है। घटना को लेकर मवेशी मालिक काफी परेशान है। संतोष यादव ने बताया कि 23 मार्च की शाम में बारिश के साथ बज्रपात हुई इस दौरान जंगल में चर रहे सभी मवेशी चपेट में आ गए। खोजबीन में सभी मवेशी पेड़ के नीचे मृत पड़े मिले, इस घटना में करीब एक लाख रुपया का क्षतिपूर्ति हुई है। उन्होंने अंचलाधिकारी से आपदा राहत के तहत मुआवजा देने की मांग किया है।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे
Post Views: 206