Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

हरदिया गांव में राजपूत समाज की बैठक संपन्न

बैठक में समाज को विकसित एवं सुधारने पर की गई चर्चा

इटखोरी(चतरा)। जिले के इटखोरी प्रखंड क्षेत्र के हरदिया गांव में राजपूत समाज की बैठक की गई ।बैठक की अध्यक्षता हरदिया तपा के तपे दार रणजीत सिंह ने किया। वहीं मंच संचालन श्याम प्रसाद सिंह ने की। बैठक में मुख्य अतिथि राजपूत समाज के हजारपति एवं पूर्व विधायक निरंजन प्रसाद सिंह एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक रामलखन सिंह उपस्थित थे। साथ ही 12 तपा के तपेदार भी मौजूद थे। बैठक में समाज को विकसित एवं सुधारने पर चर्चा की गई। हजार पति पूर्व विधायक निरंजन प्रसाद सिंह ने कहा कि हमें समाज में फैले कुरीतियों को हटाकर हमें सर्वप्रथम शिक्षा पर अधिक जोर देना होगा तभी हमारा समाज सुदृढ़ हो सकता है। साथ ही साथ श्राद्ध कर्म में दशगात्र के दौरान नाश्ता चलाने की परंपरा को बंद करने , शादी समारोह में शराब को बंद करने की बात भी कही। वही पूर्व विधायक राम लखन सिंह ने कहा कि सर्वप्रथम हमें इस समाज से शराब को दूर करने की जरूरत है। शराब एक खराब आदत है जो कितने घरों को बर्बाद कर देता है ।लोग शराब को नहीं पीते शराब ही लोगों को पी जाता हैं। समाज को चाहिए कि क्षेत्र के ऐसे तेज बच्चे जो पैसे के अभाव में अच्छी शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाते वैसे बच्चों को समाज के द्वारा पढ़ाई में मदद करना चाहिए तभी हमारा समाज विकसित समाज होगा। पूरी मठ एवं सिंदवारी मठ में भी विशेष ध्यान देने की जरूरत है यह पूर्वजों की धरोहर है । पुरी मठ में 5 एकड़ जमीन एवं मंदिर एवं सिंदवारी मठ में 16 जमीन एवं मंदिर को भी देख रेख करने की बात भी कही। 12 तपा के तपेदारों ने अपने मंतव्य को हजार पति के समक्ष रखा। सर्व प्रथम हरदिया तपा के तपेदार ने तपा के 14 गांवों के ग्रामीणों के समर्थन से कहा कि मेरे तपा में श्राद्ध के दशगात्र में नाश्ता एवं शादी समारोह में शराब बिलकुल बंद कर दिया जाएगा। इस निर्णय को सभी तपा के तपेदारों ने समर्थन किया और दशगात्र में नाश्ता एवं शराब की परंपरा को बंद करने की बात भी कही। बैठक में इटखोरी मयूरहंड एवं चौपारण प्रखंड से राजपूत समाज के हरिश्चंद्र सिंह ,रामफल सिंह, रामचंद्र सिंह, आदित्य सिंह, अनिल सिंह ,संजय सिंह, शिव कुमार सिंह, डॉ मृत्युंजय सिंह, देव कुमार सिंह मनोज कुमार सिंह, रामभरोस सिंह ,संजय सिंह, रामचंद्र सिंह ,विकास सिंह,रसिक शिरोमणि, बीरेंद्र सिंह, शंभू सिंह,रामकिंकर सिंह, नवीन सिंह,भोला सिंह,नगिन सिंह ओम प्रकाश सिंह, प्रदीप
सिंह, नीरज सिंह, निर्भय सिंह,उमेश सिंह, धीरज सिंह समेत हजारों की संख्या में राजपूत समाज के लोग उपस्थित थे।
फोटो

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!