चट्टी बारियातु में एनटीपीसी के अधीन कार्यरत कंपनी के मैनेजर की हत्या के बाद मंगलवार रात पीएलएफआई ने जवाबदेही ली है। चौपारण के एक वरिष्ठ पत्रकार को बकायदा फोन कर इस हत्याकांड की जवाबदेही ली है। संगठन के अंकित गोप ने फोन पर कहा कि कंपनी गरीबों को तंग करता है। नौकरी नहीं देता है। इसीलिए गोली मारी गई
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे
Post Views: 600