गिरिडीह। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जशपुर के चुंगलो गांव में ग्रामीणों ने मवेशी चोर को पकड़ कर जमकर धुनाई कर दी। गिरफ्तार युवक जामताड़ा जिले के नारायणपुर का रहने वाला है।
घटना 22 मई के रात 1.30 बजे की है। ग्रामीणों ने बताया कि आधा दर्जन से अधिक युवक स्कॉर्पियो से जशपुर पहुंचे और मवेशी को गाड़ी में लोड कर भाग रहे थे। जैसे ही इसकी भनक स्थानीय ग्रामीणों को मिली तो पूरे गावं के लोग मौके पर पहुंच गए और गाड़ी को खदेड़ कर पकड़ लिया। इस दौरान 5 लोग भाग गए। और युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी।
सूचना पर मुफस्सिल पुलिस 23 मई के सुबह मौके पर पहुंची और युवक को ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त कराया। इधर ग्रामीणों ने स्कॉर्पियो वाहन को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया था। पुलिस मामले की छानबीन में जूट गई है।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे
Post Views: 431