सीआरपीएफ ने सिकीदाग के गाँवों में ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम पर निकाला अमृत कलश यात्रा

देश के मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम नाम पर मिट्टी किया गया एकत्रित,महिलाओं ने बढ़चढ़ कर कार्यक्रम में लिया भाग

रंजीत कुमार यादव



कुदा (चतरा)। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में “मेरी माटी मेरा देश”कार्यक्रम के तहत शनिवार को अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया गया। सीआरपीएफ के कमांडेंट मनोज कुमार के निर्देश पर सहायक कमांडेंट चौधरी कलीम उल्ला के नेतृत्व में देश के वीर वीरांगनाओं,वीर शहीदों के सम्मान में सिकीदाग पंचायत के मदारपुर, पिंजनी,खपिया, मदारपुर, बड़ी संख्या में एकत्रित होकर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत अमृत कलश यात्रा निकाला गया। जिसमें मुख्य रूप से सिकीदाग मुखिया अनिता देवी,समाजसेवी अखिलेश प्रसाद यादव उपस्थित रहें।वही उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय भौरुडीह के बच्चों व शिक्षको ने भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर व विकसित राष्ट्र बनाने के सपनो को साकार करने को लेकर शपथ लिया।
वही भक्ति गानों व भारत माता की जय व वन्दे मातरम के नारों के जयकार से सम्पूर्ण सिकीदाग गूंज उठा।
शहीदों के सम्मान में बड़े,बच्चे,बुजुर्ग व महिलाओं ने सभी बढ़ चढ़कर भाग लिया और अमृत वाटिका के लिए मिट्टी एकत्रित किया।बतादें की शहीद वीरांगनाओं के सम्मान में नई दिल्ली में राष्ट्रीय वार मेमोरियल के पास एक अमृत वाटिका का निर्माण किया जाना है।जिसे लेकर देश भर से मिट्टी एकत्रित किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सीआरपीएफ के एसआई रविन्द्र यादव, सुरेंद्र पासवान, शिवनन्द यादव, विनोद कुमार, आरके पांडेय, दिनेश शर्मा, सुमित रंजन आलोक, विष्णु प्रसाद एवं सीआरपीएफ ई 190 बटालियन के समस्त जवान मौजूद रहे।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!