सिंदूरी टोला घुजाडीह में नल जल योजना से अछूते हैं लोग, उपायुक्त से किए जलमीनार लगाने का मांग

रंजीत कुमार यादव

कुंदा। चतरा जिला के कुंदा प्रखंड क्षेत्र के नवादा पंचायत स्थित सिंदूरी टोला घुजाडीह में नल जल योजना नही लगने से ग्रामीण काफी निराश है। ग्रामीणों का कहना है की हमलोग को पीने के लिए शुद्ध पानी नहीं मिल पा रहा है। हम सभी नदी का पानी पीते है नदी में बाढ़ आ जाने पर नदी का पानी भी पीना मुश्किल हो जाता है। इस गांव में अभी तक कोई चपानल नही लगा है। गांव में सरकारी सुविधा का घोर अभाव है। लोगो को प्रखंड मुख्यालय जाने के लिए रोड भी नही है। ग्रामीणों को आने जाने काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

सुरेश भोगता, सुरेंद्र भोगता, गणेशी भोगता,मोहन भोगता, अर्जुन भोगता, लहष्ण भोगता, विकाश भोगता, करीमन भोगता, संतोष भोगता, मनोज भोगता, चंदर भोगता, मेघिया देवी समेत दर्जनों ग्रामीणों ने उपायुक्त महोदय, प्रखंड विकास पदाधिकारी से गांव में नल जल योजना के तहत जलमिनार लगाने का मांग किए हैं।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!