सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान के तहत उपायुक्त के द्वारा जागरूकता रथ को किया गया रवाना

जिला भर में 1 जनवरी से 31 जनवरी तक चलाया जायेगा सड़क सुरक्षा अभियान। उपायुक्त ने सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना। वाहन जांच व ड्रिंक एंड ड्राइव का भी होगा जांच।


चतरा। सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान के तहत जिला भर में  व्यापक रूप से जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान वाहनों को रोक कर हेलमेट, लाइसेंस वा अन्य जरूरी कागजात का जांच किया गया। सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ उपायुक्त रमेश घोलप के द्वारा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर किया गया। जो जिला भर में  घुम घुम कर लोगो को सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक करेगा। सुरक्षा सप्ताह के तहत सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना, आम जनों को सड़क सुरक्षा नियमों का अक्षरश: अनुपालन करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।

इसके अलावा जिले भर में व्यापक जांच अभियान भी चलाया जा रहा हैं। बताते चलें कि 01/जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025 तक पूरे भारत वर्ष में सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है।

इस दौरान  अपर समाहर्ता अरविंद कुमार, जिला भू अर्जन पदाधिकारी वैभव सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी, रोड सेफ्टी मैनेजर अमित समेत कई पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!