बड़कागांव। बड़कागांव के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय नापोकलां में कार्यरत पारा शिक्षक मोहन साहू ने कम मानदेय मिलने पर शिक्षा विभाग को पत्र लिख कर नाराजगी जताया है। और पत्र लिख कर योग्यता के अनुसार पूरा मानदेय भुगतान कराने की मांग बरकागांव बीईईओ से किए है। मोहन साव ने आवेदन में लिखा है कि उक्त विद्यालय में दो पारा शिक्षक मोहन साहु वा रौशन आरा कार्यरत है। दोनों योगदान अप्रैल 2003 में दिए थे।
दोनो का चयन के समय शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक था। परंतु राज्य परियोजना निदेशक किरण कुमारी पासी के पत्रांक 462 दिनांक 14/03/2023 के टेट विसंगति निराकरण के उपरांत मानदेय भुगतान की राशि मोहन साहु 21000 रुपए वा रौशन आरा 22500 रुपए का भुगतान हो रहा है। मोहन साव को 1500 रुपए प्रति माह कम मानदेय भुगतान होने से काफी परेशान है। और नाराजगी जाहिर करते हुवे शिक्षा विभाग को पत्र लिख कर मानदेय भुगतान में विसंगति को दूर करने वा पूरा मानदेय भुगतान करने का मांग किए है। मोहन साव ने बताया कि विद्यालय में कार्यरत रौशन आरा से अधिक योग्यता मेरे पास है। इसके बावजूद कम मानदेय भुगतान करना समझ से परे लग रहा है।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे