विस्थापित प्रभावित वाहन मालिकों का छलका दर्द,हुए गोलबंद

कोल ट्रांसपोर्टरों द्वारा निर्धारित भाड़ा मे की जाती है कटौती भाड़ा भुगतान में नही है समरूपता :आशुतोष मिश्रा

आम्रपाली विस्थापित प्रभावित वाहन मालिक संघ हुए गोलबंद,

चतरा /टंडवा: विस्थापित प्रभावित वाहन मालिकों का दर्द एक बार फिर छलक उठा है ।सीसीएल की अम्रपाली कोल परियोजना से विभिन्न ट्रांसपोर्ट कंपनियों द्वारा कोयला ढुलाई में निर्धारित भाड़ा में व्यापक पैमाने पर कटौती कर भुगतान किए जाने पर विस्थापित प्रभावित वाहन मालिक संघ के संयोजक ने दुख जताते हुए कड़ा विरोध किया है। पत्रकारों के साथ आयोजित प्रेस वार्ता में शुक्रवार को परियोजना के एक नंबर बैरियर के समीप संघ की बैठक के पश्चात संयोजक आशुतोष मिश्रा ने पत्रकारों को संबोधित किया । बताया की आम्रपाली कोल प्रोजेक्ट से कोयला ढुलाई में लगे विभिन्न ट्रांसपोर्ट कंपनियों द्वारा शपथ पत्र के माध्यम से कोयला ढुलाई का भाड़ा निर्धारित की है ।जिसके विरूद्ध वाहन मालिक अपने ट्रकों से कोयला ढुलाई की। परंतु भुगतान के वक्त प्रत्येक खेप में ढाई से तीन हजार रूपये की कटौती कर भुगतान किया गया है। श्री मिश्रा ने यह भी आरोप लगाया कि भाड़ा भुगतान में ट्रांसपोर्ट कंपनियों द्वारा समरूपता नहीं है। जिससे वाहन मालिकों को आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि वाहन मालिक जब निर्धारित भाड़ा भुगतान की मांग पर ट्रांसपोर्टरों की समक्ष खड़े होते हैं तो उनके ऊपर मुकदमा दर्ज कराया जाता है। आम्रपाली प्रभावित विस्थापित वाहन मालिक संघ के संयोजक आशुतोष मिश्रा ने टंडवा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी के अलावे सिमरिया अनुमंडल पदाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई हैं। उन्होंने कहा है कि कंपनियों द्वारा निर्धारित भाड़ा का भुगतान शपथ पत्र के मुताबिक कराने की मांग प्रशासन से की है। मौके पर अमलेश नारायण दास, आशीष चौधरी, विनोद मंडल, कामेश्वर सिंह, अरविंद कुमार चौधरी, आदित्य वर्मा, शंकर चौधरी, रितेश चौधरी, मुकेश यादव समेत अन्य वाहन मालिक उपस्थित थे।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!