लोकसभा चुनाव को लेकर केरेडारी सीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी ने किया मतदान केंद्रों का जांच

केरेडारी। अगामी लोकसभा चुनाव को लेकर केरेडारी सीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी राम रतन वर्णवाल ने प्रखंड के मतदान केन्द्रों का जांच किये। साथ में बीडीओ अमित कुमार, थाना प्रभारी अजीत कुमार शामिल थें।

अधिकारियों ने प्रखंड के दक्षिणी क्षेत्र के बुंडू, सलगा, पताल पंचायत के सभी मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया। मतदान केन्द्रों में पेयजल, शौचालय, बिजली,  रैंप, कुर्सी ,टेबल आदि  की बुनियादी सुविधाएं सहित मतदान तिथि के दिन मतदाताओं के अन्य सुविधा से अवगत हुवे। सीओ ने सभी बीएलओ से सुविधाओं से वंचित मतदान केंद्रों में सुविधाओं को उपलब्ध कराने का निर्देश दिए।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!