लातेहर पुलिस ने दो उग्रवादीयों वा एक मुखबिरी को हथियार के साथ किया गिरफ्तार, भेजे गए जेल

लातेहार। लातेहार पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की हैं। कार्रवाई करते हुवे लातेहर पुलिस ने दो उग्रवादी एवं एक मुखबिरी को गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से एक मैग्जीन लगा पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, 11 मोबाइल, वॉकी-टॉकी, वर्दी, पिठू, आधार कार्ड, राउटर व सिम के अलावा दो बाइक व एक उजले रंग का बोलेरो (जेएच03 एफ-1754) बरामद किया हैं।

इस मामले में एसपी अंजनी अंजन ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि उग्रवादियों को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया हैं। जिसे पुछताछ के उपरांत सोमवार को जेल भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने आगे बताया कि 24 दिसंबर की रात्रि सदर थाना के नरेशगढ़ ग्राम में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के सक्रिय समर्थक कमलेवर सिंह उर्फ गुरु जी के घर में उग्रवादी संगठन के सुप्रियो पप्पू लोहरा, सब जोनल कमांडर लवलेश गंझू अपने हथियार बंद दस्ता के सदस्य जितेन्द्र सिंह उर्फ बजरंगी जी, प्रभात जी, सुरज कुमार लोहरा उर्फ सर्वनाश जी व अनिल लोहरा के रुके हुवे थें। इस सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, लातेहार संतोष कुमार मिश्र के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल ने नरेशगढ़ के कमलेश्वर सिंह उर्फ गुरु जी के घर की घेराबंदी कर छापामारी की। पुलिस को आते देख पप्पू लोहरा व अन्य वहां से भागने में सफल रहा। जबकि पुलिस ने जेजेएमपी के सशस्त्र दस्ता सदस्य सूरज लोहरा उर्फ सर्वनाश जी (हिसरी, चंदवा), अनिल लोहरा (कोने, लातेहार) व सक्रिय मुखबिरि सह घर के स्वामी कमलेश्वर सिंह उर्फ गुरु (नरेशगढ़, लातेहार) को धर दबोचा। इस मामले में लातेहार थाना कांड संख्या 264/2023 भादवि की धारा 147/148/149/171/385/387/120 बी, 25 (1-B) ए/26/35 आर्म्स एक्ट एवं 17 सीएलए एक्ट के तहत जेजेएमपी सुप्रीमो पप्पू लोहरा समेंत अन्य पर दर्ज किया गया है। सूरज कुमार लोहरा उर्फ सर्वनाश जी पर चंदवा थाना में दो मामले दर्ज हैं।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!