हजारीबाग। रित्विक कंपनी के प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर शरद कुमार हत्या कांड में हजारीबाग पुलिस ने तीन अन्य अपराधियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधी बड़कागांव थाना क्षेत्र के सिकरी निवासी संदीप कुमार गुप्ता पिता शंकर गुप्ता, करण कुमार पिता दिनेश्वर महतो, मनोज राणा पिता कोलेश्वर राणा के रहने वाले है। पुलिस ने घटना में प्रयोग में लाया गया में सिल्वर रंग का स्कुटी, एक मोटर साईकिल जिसका रजि नं. JH02AN 4211 वा तीन स्मार्ट फोन बरामद किया है। पुलिस ने पुछताछ कर तीनो अपराधियों को जेल भेज दिया।
शरद कुमार हत्या कांड में गठित एसआईटी टीम का नेतृत्व बड़कागांव एसडीपीओ अमित सिंह कर रहे है। एसडीपीओ अमित सिंह ने कहा की शरद कुमार हत्या गैंगस्टर अमन साहू और उसके खास गुर्गे मयंक सिंह के इशारे पर पेशेवर शूटरों ने किया। शरद कुमार की हत्या की साजिश चन्दन साहू पिता लोकनाथ साहु साकुल थाना पतरातु जिला रामगढ़ तथा मनोज राणा पिता कोलेश्वर राणा के द्वारा अपने अन्य साथी संदीप कुमार गुप्ता पिता शंकर गुप्ता, करण कुमार पिता दिनेश्वर महतो दोनों सा सिकरी थाना बड़कागांव, जय मंगल मिश्रा, मो जाहीर अंसारी उर्फ टैक्सी, अमन साव, फिरोज उर्फ छोटका, वारीस उर्फ मुसा सभी साकुल थाना पतरा जिला रामगढ़ के साथ मिल कर रचा गया था। अपराधी अप्रैल माह 2023 तथा 04 एवं 06 मई को घटनास्थल तथा ऋत्विक कम्पनी के कार्यालय तथा उनके पदाधिकारियों एवं कर्मियों के आने जाने के रास्ते की रेक्की किया जा रहा था। 09.05.023 अपराधियों ने शरद कुमार की हत्या गोली मारकर कर दिया। और सभी अपराधी हजारीबाग होते हुवे रामगढ़ की ओर भाग निकले।
इस मामले में जाहीर अंसारी एवं जय मंगल मिश्रा वा अमन साथ पिता बासुदेव साव को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। गुप्त सूचना के आधार पर सिकरी निवासी संदीप कुमार गुप्ता पिता शंकर गुप्ता, करण कुमार पिता दिनेश्वर महतो, मनोज राणा पिता कोलेश्वर राणा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया गया।
बताते चले की हजारीबाग जिला के बड़कागांव NTPC कार्यालय वा बरवाडीह पुल के समीप चट्टीबारियातू कोल माइन्स रित्विक कंपनी के प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर शरद कुमार की हत्या 9 मई को अपराधियों ने कर दिया था। गोली बारी शरद कुमार बॉडी गार्ड भी घायल हो गए थे। इस मामले में बड़कागांव थाना कांड सं156/23 दिनांक 09.05.23 दर्ज किया गया है। पुलिस अन्य फरार अपराधियों के गिरफ्तार में लगातार छापामारी किया जा रहा है।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे