महुआडांड़। महुआडांड़ थाना क्षेत्र के ग्राम बोहटा में 22 वर्षीय युवक संदीप उर्फ बजरंगी प्रसाद पिता अशोक प्रसाद का मौत बाइक समेत कुएं में गिरने से हो गई। युवक महुआडांड़ बाजार से घर लौटने के बाद शाम करीब 6:30 बजे बच्चे को खोजने के लिए बाइक से घर के पीछे मक्कई खेतों से होते हुए मुख्य सड़क की ओर जा रहा था। इसी दरमियान झाड़ियां के बीच कुआं नजर नहीं आने और अंधेरे के कारण बाइक समेत कुएं में जा गिरा। जिससे युवक की मौत हो गई। जिसे ग्रामीणों की मदद से युवक को कुएं से बाहर निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महुआडांड़ लाया गया। जहां चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर अमित खालखो के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया।
वहीं सूचना प्राप्त होने के उपरांत महुआडांड़ थाना प्रभारी संजय रतन पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। जहां मोटर साइकिल को पुलिस के जवानों और ग्रामीणों की सहायता से कुएं से बाहर निकाल कर जप्त किया गया। साथ ही युवक के शव को पोस्टमार्टम हेतु लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया गया है। घटना से परिजनों समेत गांव मे शोक का लहर हैं।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे