महुआडांड(लातेहार)। नीति आयोग द्वारा चयनित आकांक्षी प्रखण्ड महुआडांड़ में संकल्प सप्ताह कार्यक्रम के तहत प्रखण्ड कार्यालय परिसर में पोषण मेला का आयोजन किया गया। मेला में पोषण सखियों ने कुपोषण मिटाने को लेकर लोगो को जागरूक किए। पोषण मेला में 19 महिलाओं का हीमोग्लोबिन जांच व 7 गर्भवती महिलाओं के वजन की जांच की गई। आकांक्षी प्रखण्ड महुआडांड़ के 12 पंचायतों को एक एक आंगनबाड़ी केंद्र के पोषण मेला का आयोजन किया गया। संकल्प सप्ताह के अन्तर्गत पंचायत एवं आंगनबाड़ी केन्द्र स्तर पर 0-5 वर्ष तक के बच्चों का वजन लिया गया। इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं की गोदभराई, बच्चों का अन्नप्रासन्न तथा ग्रामीणों के साथ पोषण एवं स्वास्थ्य पर चर्चा की गई।
मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी महुआडांड़ नीत निखिल सुरीन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रेणु रवि , प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी महुआडांड़ अमित खलखो, सेविका, सहिया आदि उपस्थित थे।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे