महुआंडा़ड के डिपाटोली में खुला केनरा बैंक का शाख, ग्रामीणों में खुशी

महुआंडा़ड। महुआडांड डिपाटोली में बुधवार को केनरा बैंक खोला गया। जिसका उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेन डांग, महुआंडा़ड थाना प्रभारी आषुतोष यादव, जेनरल हेड मनोज कुमार, संजय कुमार फादर दिलीप के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया। मौके पर जेनरल हेड मनोज कुमार ने कहा कि हमारी सबसे पहली प्राथमिकता ग्राहकों को हर संभव बेहतर रुप से सुविधा प्रदान करना हैं। हमारा बैंक ग्राहकों के सहयोग से ही चलेगा। उद्घाटन के उपरांत से ही केनरा बैंक का खाता खोलना प्रारंभ कर दी गया है। इस बैंक में मैनेजर के रुप में रौशन तिर्की को पदस्थापित किया गया है।किसी भी प्रकार की समस्या होने पर आप ब्रांच मैनेजर से संपर्क कर सकते हैं।

प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेन डांग ने कहा कि यहां बैंक खुल जाने से लोगों की समस्या कम होगी अगर बैंक के द्वारा ग्राहकों को बेहतर सेवा दिया जाएगा तो ग्राहक खुद बा खुद बैंक से जुड़ेंगे।

ज्ञात हो कि महुआंडा़ड में सिर्फ दो बैंक भारतीय स्टेट बैंक व ग्रामीण बैंक पहले से मौजूद है तीसरा बैंक खुल जाने से लोगों को और सुविधाएं मिलेंगी।

मौके पर फादर रोशन, ग्राम प्रधान सुमन एक्का,सुहैल अख़्तर, मनीष सिंह, राकेश प्रसाद, संतोष सिंह, ,अजय प्रसाद, समेत अन्य लोग मौजूद थे।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!