महाशिवरात्रि पर सांगोद नगर में भव्य व शाही जुलूस निकाला गया जिसके प्रत्यक्ष हजारों लोग बने।

देवाधिदेव महादेव और माता गौरी के विवाह के प्रतीक महाशिवरात्रि पर सांगोद नगर में भव्य व शाही जुलूस निकाला गया जिसके प्रत्यक्ष हजारों लोग बने। सांगोद नगर में महाशिवरात्रि के जुलूस से सांगोद नगर शिवमय हो गया महादेव की शाही बारात में विभिन्न प्रकार के स्वांग, जीवंत शिव पार्वती की झांकी नृत्य करते बारातियों ने सबका मन मोह लिया। महाशिवरात्रि का जुलूस खाड़ा परिसर से पुराना बाजार होते हुए तहसील रोड, गांधी चौराहा, कोटा रोड, कुम्हारों का मोहल्ला होते हुए वापस खाड़ा परिसर में पहुंचा। महादेव की बारात में रंग अबीर गुलाल और जमकर आतिशबाजी हुई और श्रद्धालुओं ने शिव बारात जमकर ढोल, नगाड़े, डमरु बजाए। अलग-अलग बैंडों ने महादेव की बारात को और मनमोहक बना दिया।
रथ पर सवार हुए उमाशंकर,हुआ स्वयंवर-महादेव की शाही बारात के दौरान विशाल स्टेज बनाया गया जहां पर महादेव और पार्वती का स्वयंवर हुआ जिससे हजारों लोगों गहवा बने शिव और पार्वती का स्वयंवर देखकर सभी मंत्रमुग्ध हो गए और जय महादेव हर हर महादेव के जयकारों से माहौल रंगीन हो गया। महादेव पार्वती को पूरे सांगोद नगर में रथ से भ्रमण करवाया गया और उनके आगे आगे औघड़ बाबा और बाराती नाचते रहे। महादेव की बारात देखने के लिए लोग सड़कों, चौराहों व छतों पर घंटों तक इन्तजार करते रहे।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!