• मुखिया के चचा ससुर ने किया सेविका के साथ गाली गलौज वा जान से मारने का दिया धमकी वीडियो वायरल
केरेडारी। केरेडारी प्रखंड के मनातू पंचायत मुखिया के चचा ससुर का दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। वायरल वीडियो में मुखिया देववंति देवी के चचा ससुर सह कथित मुखिया प्रतिनिधि लालबिहारी गंझू के द्वारा मनातू आंगनबाड़ी केंद्र के प्रभारी सेविका सरिता देवी के साथ गाली गलौज वा अभद्र व्यवहार किया जा रहा हैं। विडियो में लालबिहारी गांझू ने सेविका सरिता के द्वारा मांईयां सम्मान योजना में लाभुक से पैसा लेने का आरोप लगा कर गाली गलौज वा अभद्र व्यवहार किया गया। जिसे ग्रामीणों ने वीडियो बना कर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। घटना 1 अगस्त का बताया जाता हैं।
अभद्र वीडियो वायरल होते ही परेशान सेविका ने मुखिया के चचा ससुर सह कथित मुखिया प्रतिनिधि लाल बिहारी गंझु के खिलाफ थाने में आवेदन दे कर न्याय की गुहार लगाई हैं। आवेदन में सेविका ने लिखा हैं 1 अगस्त को मनातू पहुंचे थें। इसी दौरान लाल बिहारी के द्वारा मुझे बीच सड़क में रोक कर पैसा लेने का आरोप लगाते हुवे गाली गलौज के साथ अभद्र व्यवहार करने लगा। साथ ही महिला ने कथित प्रतिनिधि पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप भी लगाई हैं।
इस संबंध में मनातू मुखिया देववंती देवी ने कहा सेविका के द्वारा मांईयां सम्मान योजना में पैसा मांगने का शिकायत मिला था। जिसको ले कर ये सब विवाद हुवा हैं। वहीं लालबिहारी गंझु ने कहा सेविका के द्वारा गलत आरोप लगाया गया हैं। सेविका लाभुक से पैसा ले रही थी जिस कर फटकार लगाएं।
इस मामले थाना प्रभारी अजीत कुमार ने कहा मामले की सूचना मिली हैं। जांच कर कानूनी कार्रवाई किया जायेगा।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे