मनरेगा योजना अंतर्गत डोभा का खुदाई जेसीबी मशीन से खुदाई करते बीडीओ ने रंगे हाथ पकड़ा, लाभुक एवं मशीन मालिक पर मामला दर्ज
केरेडारी प्रखंड के बरियातू पंचायत में मनरेगा योजना अंतर्गत डोभा निर्माण को लेकर मजदूरों के बजाय जेसीबी मशीन से खुदाई करते रंगे हाथ पकड़ा15 मई 23 को प्रखंड विकास पदाधिकारी सुमन कुमार के क्षेत्र भ्रमण के दौरान संचालित विभिन्न भ्रमण के दौरान गुप्त,योजनाओं का निरीक्षण किया जा रहा था इस दौरान सूचना मिली कि बरियातु पंचायत के नदी किनारे मनरेगा योजना अंतर्गत डोभा का निर्माण जेसीबी मशीन से खुदाई किया जा रहा है। प्राप्त सूचना उपरांत स्थल का निरीक्षण किया गया। जिसमें डोभा का निर्माण जेसीबी मशीन द्वारा कार्य करते पाया बीडीओ कीस्टो कुमार बेसरा द्वारा तत्काल थाना प्रभारी केरेडारी से बात कर पुलिस बल को बुलाकर जेसीबी मशीन को जब्त किया गया। योजना यशोदा देवी के नाम से स्वीकृत है। समाचार लिखे जाने तक जेसीबी मशीन मालिक एवं लाभूक पर प्राथमिकी दर्ज करने हेतु केरेडारी थाना को आवेदन समर्पित किया जा चुका है।
![news24jharkhandbihar](https://news24jharkhandbihar.com/wp-content/uploads/2023/03/Untitled-design-7-1_uwp_avatar_thumb.png)
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे