भगवान राम की कथा मानव को मर्यादित व उत्तम बनाती है: विद्यांशु जी महाराज

सत्य की हमेशा जीत होती है अतः हमें सत्य का मार्ग अपनाना चाहिए।

बरकट्ठा(हजारीबाग)। विश्व हिंदू परिषद पंचायत इकाई शिलाडीह एवं ग्रामीणों के संयुक्त तत्वाधान में वैष्णवी चैती दुर्गा पूजा के अवसर पर कलश स्थापना से ही सतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया गया है।इस दौरान श्री राम व शिव कथा का वाचन काली मंडप परिसर में संध्या सात बजे से किया जा रहा है जिसे सप्तमी तक किया जाएगा। इस निमित्त मंदिर परिसर को भव्य तरीके से सजाया गया है। वहीं अवध धाम से पधारे ब्यास पूज्य विद्यांशु महाराज के मुख से पावन शिव विवाह की कथा को भक्तों ने श्रवण किया ।साथ ही उन्होंने भगवान राम व शिव के जीवनी पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। कहा कि राम मर्यादा पुरुषोत्तम हैं।उनकी कथा सुनने से ही लोग मर्यादित और उत्तम मानव बनते हैं। मर्यादित इस अर्थ में की उन्होंने जीवन भर मर्यादा में रहकर प्रत्येक कार्य किए। अपने माता,पिता, पत्नी,भाई और समाज के लोगों के साथ उन्होंने सर्वोत्तम व्यवहार किया । हम सब को उनके जीवन का अनुसरण करना चाहिए ,यही हमारी संस्कृति है। सनातन धर्म भी हमें यह सब सिखाती है। कहा की सुबह उठकर हमें अपने माता-पिता व गुरु को प्रणाम करना चाहिए। जब श्रद्धा और विश्वास का जन्म होता है तब भक्ति और भगवान प्रकट होते हैं ।कहा कि सत्य की हमेशा जीत होती है अतः हम सबों को सत्य पर ही चलना चाहिए ।विदित हो कि देश प्रसिद्ध कथावाचक विद्यांशु जी के साथ सहयोगी पंडित संजीत मिश्रा भी हैं जो बेहतरीन भजन गायक हैं ।अपने मधुर भजनों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर रहे हैं। वहीं तबला वादक पंडित शंकर शास्त्री एवं पैड पर पंडित विजय शास्त्री भजनों का बेहतरीन बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। विदित हो कि इस वर्ष यहॉ भव्य रामनवमी पूजा का आयोजन किया गया है। इस निमित्त विहिप के सदस्यों ने पुरजोर मेहनत कर लोगों के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित किया है। साथ ही पूजा समिति के पदाधिकारियों का सहयोग सराहनीय रहा है।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!