श्री राम के जयकारों से भक्ती मय हुवा केरेडारी, डीजे के धुन पर खुब थिरके राम भक्त भांजे लाठियां

केरेडारी रामनवमी के झांकी में युवतियों ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा, महा समिति ने किया सम्मानित


केरेडारी। हजारीबाग जिला के केरेडारी प्रखंड में रामनवमी पर्व शांति पूर्वक गुरुवार को सम्पन्न हुवा।  बुधवार नवमी को केरेडारी के बंगला टांड, बसरीया बजार टांड, पेटो, गर्रीकला, पचड़ा, बेलतू में भव्य मेला लगा। केरेडारी, सलगा, कुठान, कराली, जोको घुटू का झंडा कराली में मिलान करने के उपरांत केरेडारी मेला टांड पहुंचे।  मेला में जय बजरंग बली, जय श्री राम के जयकारे से केरेडारी का वातावरण भक्ति मय रहा।

केमो का जीवंत झांकी

झाकियों से पटा रहा मेला टांड – प्रखंड के केरेडारी, ओमे, कुठान, केमो, रामनवमी अखाड़ो के द्वारा झांकी निकाला गया।  कुठान वा केमो का जीवंत झांकी काफी आकर्षक रहा। राम भक्तो ने राम, लक्ष्मण, सिता, बजरंग बली, आंगद, जामंत, रिछ, बंदर, सबरी, के रूप धारण कर जिवंत झाकियां निकालें। झांकी के साथ भक्तो ने महाबिरी पताका लिये जुलुस के शक्ल में मेला स्थल पहुचें। भक्तो ने तलवार, गड्डासे, भाला, डंडा, भांजे व खूब करतब दिखायें। जिसे देखने के लिये लोगो की भिंड उमड़ पडी। केरेडारी से निकाले गए झांकी में युवतियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। केरेडारी रामनवमी पुजा महासमिति के द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले झांकियों को पुरस्कृत किया गया। कुठान गांव से आये जीवंत झांकी को प्रथम, विश्वकर्मा मंदिर केरेडारी के झांकी व जुलूस को द्वितीय व रामजानकी मंदिर केरेडारी के झांकी को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वहीं केमो व केरेडारी चौक वा विश्वकर्मा मंदिर के जुलूस में करतब दिखा रही एक युवती को महा समिति के द्वारा शील्ड भेंट कर सम्मानित किया गया।

केरेडारी रामजनकी मंदिर की झांकी



गुड चना का स्टांल लगाया गया – बंगला टांड मैदान में पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन वा पुजा समिति के द्वारा गुड चना व शर्बत का अलग अलग स्टांल लगाया गया। मेले में आने वाले लोगो के बिच गुड व चना का वितरण किया गया।

कुठान की जीवंत झांकी


सुरक्षा व्यवय्था मुस्तैद – केरेडारी प्रखंड में रामनवमी मेले को सफल बनाने को लेकर केरेडारी पुलिस का सराहनीय योगदान रहा। जुसलुश मार्ग में चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात थें। हुडदंगीयो पर पैनी नजर रखी जा रही थी। मेला में मेडिकल स्टांल भी लगाया गया था।

ओमे की झांकी

मौके पर जिला परिषद सदस्या अनिता सिंह, बीडीओ अमित कुमार, सीओ रामरतन कुमार वर्णवाल, थाना प्रभारी अजीत कुमार, भाजपा नेता बालेश्वर कुमार, मुखिया सोनिया देवी, पूर्व मुखिया तापेश्वर साहू, महासमिति से मनोज वर्मा, सुरेश साव, अरुण यादव, वैद्यनाथ महतो समेत कई लोग मौजूद थें।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!