बीजीआर वा रोटरी क्लब के द्वारा तरहेसा विद्यालय के बच्चों के बीच बांटा गया स्कूल बैग वा नोट बुक 

 

केरेडारी। एनटीपीसी केरेडारी कोयला खनन परियोजना के एमडीओ बीजीआर माइनिंग इंफ्रा वा रोटरी क्लब, हैदराबाद के द्वारा परियोजना प्रभावित एनएसपीएस तरहेसा में अध्ययनरत 334 बच्चों के बीच बैग वा नोट बुक का वितरण किया गया। वितरण रोटरी क्लब ऑफ जुबली हिल्स के प्रबंधक बालाकोटी रेड्डी, बीजीआर जीएम श्री निवास राव, पांडू मुखिया सकीबा खातून, विद्यालय सचिव कपूरवा देवी के द्वारा बच्चों के बीच किया गया। बैग वा नोट बुक पा कर बच्चें काफी उत्साहित थें।

हांथो में बैग वा नोट बुक लिए बच्चें

मौके पर बीजीआर के एबीपी सत्यनारायण ने शिक्षा और समुदाय के विकास का समर्थन किये। कहा की शिक्षा बेहतर भविष्य की कुंजी है। कंपनी बच्चों के शैक्षिक कार्य में हमेशा सहयोग करेंगी।

कोयला निकासी के साथ सामाजिक विकास का कार्य करेंगे: श्री निवास राव

बीजीआर जीएम श्री निवास राव ने कहा की बीजीआर कंपनी क्षेत्र में कोयला निकासी के साथ सामाजिक विकास के दायित्व का निर्वाहन करेंगी। सोमवार को तरहेसा विद्यालय में बच्चों के बीच बैग व नोट बुक का बांटा गया हैं। आने वाले समय में कंपनी सीएसआर मद के तहत विस्थापित प्रभावित क्षेत्र में विकाश कार्यों का संपादन करेंगी।

वहीं रोटरी क्लब के अध्यक्ष बालाकोटी रेड्डी ने बच्चों को संबोधित करते हुवे कहा की इस नेक कार्य में बीजीआर माइनिंग के साथ साझेदारी करना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। हमें उम्मीद है हमारे संसाधन बच्चों के पढ़ाई में मदद करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि आने काले दिनों में महिला सशक्तिकरण के तहत सिलाई मशीन, कौशल विकास कार्यक्रमों के साथ-साथ बंचित परिवारों को मच्छरदानी, शुद्ध पेयजल उपलब्ध करायेगी। विद्यालय सचिव कपूरवा देवी ने बीजीआर कंपनी के प्रति आभार जताते हुवे विद्यालय में विकास कार्य को कराने का मांग की।

मौके पर बीजीआर एवीपी सत्यनारायण, त्यागराजन, चकित, फैयाज अहमद, रामशास्त्री, विजय तिवारी, प्र वीण झा, रामचंद्र, सचिव कपूर देवी, अब्दुल्ल जनान अंसारी, मो मुस्ताक, किलयास अहमद, मो हासिम, कार्तिक कुमार महतो, बालेश्वर कुमार, नवलकिशोर ओझा, खेदू राम, प्रबंधन समिति के कई सदस्य मौजूद थे।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!