केरेडारी ( हजारीबाग)। पगार ओपी थाना क्षेत्र के पचड़ा पंचायत के सिझुवा गांव के मुर्गी फार्म में बदमाशों ने जहर डाल दिया। जिससे अशोक कुमार साव के फार्म में पल रहे 800 सौ मुर्गी के चूजे की मौत हो गई। मुर्गी के मरने से भुक्तभोगी को 3 लाख रुपया का नुकसान हुआ हैं।
इस संबंध में भुक्तभोगी अशोक कुमार साव पगार थाने में लिखित आवेदन दे कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की हैं। थाना प्रभारी विकी ठाकुर ने मौके पर पहुंच कर मामले का जायजा लिया। साथ ही मामले में जांच कर बदमाशों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन दिये।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे
Post Views: 601