बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे, टीपीसी के तीन उग्रवादी गिरफ्तार

अमित/अरुण

केरेडारी। केरेडारी थाना क्षेत्र के डामरू जंगल के पास किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे टीपीसी के तीन उग्रवादियों को पुलिस ने गुरुवार की दोपहर धर-दबोचा। पुलिस ने उनके पास से हथियार व गोली भी बरामद किया है।इस संदर्भ केरेडारी थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक हजारीबाग को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि केरेडारी थाना अंतर्गत ग्राम डमार के जंगल में टी०एस०पी०सी० के एरिया कमाण्डर पहाड़ी जी उर्फ रामेश्वर महतो उर्फ रमेश महतो, दिवाकर गंझू उर्फ प्रतापजी, राजेश गंझू, मनोज मुण्डा एवं संगठन के अन्य सक्रिय सदस्यों के द्वारा गुरुवार सुबह एकत्रित होकर योजना बनाकर कोडारी, बड़कागाँव, चुदमु, सीमारी, खलारी आदि क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले हैं। इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक महोदय हजारीबाग द्वारा सी०आर०पी०एफर)- 22 बी०एन० डी० कम्पनी टण्डवा एवं हजारीबाग जिला बल के साथ एक संयुक्त टीम का गठन किया गया।

संयुक्त टीम द्वारा केरेडारी थाना क्षेत्र के डमारु जंगल में तलाशी सह छापामारी अभियान चलाया गया। तलाशी एवं छापामारी के क्रम में डमारु जंगल में इकट्ठा हुए। टी० एस०पी०सी० के सक्रिय सदस्य पुलिस बल को देख कर जंगल में इधर-उधर भागने लगे जिसे पुलिस बल के सहयोग से तीन लोगों को पकड़ा गया तथा उनकी तलाशी लेने पर (1) बहादुर गंझू उर्फ नरेश भोक्ता के पास से एक 9MM का लोडेड देशी पिस्टल मैगजीन सहित जिसमें 04 चक्र जिन्दा गोली तथा उनके निशानदेही पर एक देशी भराठी बंदुक एवं जियो कम्पनी का मोबाईल सिम कार्ड सहित जिसका मोबाईल नं0- 9279511581 (2) मुकेश तुरी के पास से एक देशी PG कार्बाईन एवं कुल 05 चक्र जिन्दा गोली एवं ओप्पो कम्पनी का मोबाईल सिम कार्ड सहित जिसका मोबाईल नंबर क्रमशः 7061930317, 7361933873 एवं एक अपाची टी०वी०एस० कम्पनी का मोटर साईकिल जिसका रजि० न०- JH01CZ – 7032 तथा (3) दिनेश लोहरा के पास से एक देशी PG- कार्बाईन कुल 05 चक्र जिन्दा गोली एवं टेक्नो कम्पनी मोबाईल सिम कार्ड सहित जिसका मोबाईल नं0- 9142978501 को बरामद किया। इस संबंध में केरेडारी थाना काण्ड सं0- 110/23 दिनांक 04.05.2023 धारा 25(1-A) / 25 (1-ba/26/35 आर्म्स एक्ट एवं 17 सी0 एल० ए० एक्ट अंकित किया गया है। छापामारी अभियान में केरेडारी थाना प्रभारी नयाल गोडविन केरकेट्टा, दाढ़ी कला थाना प्रभारी मणिलाल सिंह,बड़कागांव थाना अभय कुमार,एंव हजारीबाग जिला बल के जवान शामिल थे।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!