बड़कागांव विस क्षेत्र के सड़कों का हो रहा हैं सुदृढ़ीकरण – अंबा प्रसाद


बेलतू में सड़क निर्माण व विद्यालय के चार दीवारी निर्माण का अंबा प्रसाद ने रखी आधारशिला


केरेडारी। केरेडारी प्रखंड के बेलतू पुलिस पिकेट से जमीरा पनघट तक पथ निर्माण व नव प्राथमिक विद्यालय घोड़चरी की आधारशिला बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद के द्वारा रखा गया। साथ में जिला परिषद सदस्य गीता देवी, मुखिया जितनी देवी, बीस सूत्री अध्यक्ष अर्जुन राम, विधायक प्रतिनिधि सुरेश साव व पंचायत समिति सदस्य पूनम देवी मौजूद थें। इससे पूर्व बेलतू पहुंचने पर मुखिया जितनी देवी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विधायक अंबा का जोरदार तरीके से ढोल नगाड़ों एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया। ग्रामीणों में काफी हर्ष का माहौल था। ग्रामीणों ने कहा कि विधायक अंबा प्रसाद लगातार क्षेत्र में विकास का कार्य कर रही हैं।
विधायक अंबा ने कहा कि क्षेत्र का विकास करना मेरा पहला लक्ष्य है। इसलिए आज पूरे विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है और आगे भी क्षेत्र में इसी तरह कार्य किया जाएगा। साथ ही विधायक ने सभी ग्रामीणों से कहा कि सड़क निर्माण मे गुणवत्ता से कोई समझौता नही करना है सड़क अगर ठीक से नही बनता है तो ग्रामीण उस काम को खुद आगे आ कर सही से काम कराने का कार्य करे।


मौके पर पंचायत अध्यक्ष मिथिलेश रवि, पूर्व पंचायत अध्यक्ष मकसूद आलम, उल्फत अंसारी, राम लखन पासवान, प्रदीप कुमार राम,लोकनाथ राना, अय्यूब अंसारी, सुधीर गुप्ता, तपेश्वर साव,नीलम प्रसाद, मनोवर आलम, बबलू कुमार, शीतल राम समेत सैकड़ो संख्या में महिला पुरुष मौजूद थे।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!