बड़कागांव: युवा नेता शाहिद उर्फ सोनू मंत्री सत्यानंद भोक्ता से की मुलाकात, क्षेत्र की जनसमस्या को रखा

बड़कागांव। बड़कागांव के समाज सेवी शाहिद उर्फ सोनू जनसमस्या को लेकर झारखंड के श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता से मिले। इन्होंने मंत्री से मिल कर बड़कागांव में एनटीपिसी के अधिन खनन का कार्य कर रही त्रिवेणी सैनिक के द्वारा 300 विस्थापित रैयतों को रोजगार देने का वादा करके मुकरने, त्रिवेणी अपैरल्स गारमेंट में 220 महिलाओं को बिना नोटिस दिए रोजगार से हटा देने, युवाओं का रिज्यूम लेकर काम नहीं देने का शिकायत किए। साथ मंत्री को सरकार के वादे के अनुसार स्थानीय लोगो को 75% रोजगार नही देने की बात की।

युवा नेता ने मंत्री से विस्थापित एवं रैयत को नौकरी में रखने, उसके बाद बाहर के लोगों को रोजगार देने, एनटीपीसी के अधीन कार्य कर रहे पतरातु थर्मल पावरप्लांट के भी युवाओं को वेतन को लेकर चर्चा कर अधिकार दिलाने का मांग किए। मंत्री ने आश्वासन देते हुए कहा हर समस्या का समाधान होगा। अगर कंपनी अपना मनमानी करती है तो उस पर कमेटी बनाकर जांच किया जाएगा। जिला के श्रम नियोजन पदाधिकारी को भेजकर जांच करवाने का काम किया जाएगा।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!