अपराधियों ने घटना स्थल में पर्चा छोड़ कर वाहन मालिको से मांगा 15 लाख
बड़कागांव। बड़कागांव थाना क्षेत्र में हरली बादम रोड स्थित सीमासी बागी में खड़ी पांच ट्रैक्टरों को अपराधियों ने आग के हवाले कर दिया। आगजनी की घटना में 3 ट्रैक्टर जलकर पूरी तरह से खाक हो गए, जबकि दो ट्रैक्टर आंशिक रूप से नुकसान हुवा हैं। घटना 23 मई 11: 30 बजे रात्रि देर रात्रि की हैं।
आगजनी के घटना के उपरांत अपराधी फरार हो गए। आग की लपेटे देख कर ग्रामीणों ने वाहनों में लगे आग को बुझाने का प्रयास किए परंतु विफल रहे। इस घटना में सुनील कुमार का सोलिश ट्रैक्टर जेएच 02 बीएम 5883, सुधीर कुमार का जॉन डीयर जेएच 02 बीएन 0876, छात्रधारी कुमार का सोलिश ट्रैक्टर जेएच 02 बीएम 6298, अमरीश कुमार का जॉन डीयर ट्रैक्टर जेएच 11 आर 3051, पंचम कुमार पॉवर ट्रैक्टर शामिल हैं। सभी ट्रैक्टर ग्राम हरली और मध्याढाब का है। इस संबंध में ट्रैक्टर मालिकों द्वारा बड़कागांव थाना में लिखित आवेदन दिया गया।
आग जानी के सूचना पर थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। और घटना की जायजा लिये। वही ग्रामीणों के मदद से राउतपारा गांव से एक युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया हैं। साथ घटना स्थल में पल्सर बाइक पहुंचे अपराधी पुलिस को देख बाइक छोड़ कर फरार हो गए। बड़कागांव पुलिस ने बाइक समेत अपराधियों का पर्चा जब्त किया हैं। पर्चा में अपराधियों ने ट्रैक्टर मालिकों के द्वारा हमें अनदेखा करने की बात खा हैं। अपराधियों ने वाहन मालिको से 15 लाख रूपये का रंगदारी भी मांगा हैं।
इस संबंध में बड़कागांव एसडीपीओ कुलदीप कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस मामले में राउतपारा गांव से एक संदिग्ध व्यक्ति की गिरफ्तारी की गई है। पूछताछ जारी है। जल्द ही मामले का उद्भेदन किया जाएगा।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे