प्रेस क्लब केरेडारी के सदस्यों ने मनाया होली मिलन समारोह, खूब झूमे लोग

केरेडारी। प्रेस क्लब केरेडारी के द्वारा प्रेस कार्यालय परिसर में होली मिलन समारोह का आयोजन सोमवार को किया गया। प्रेस क्लब केरेडारी के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में 11 बजे से देर शाम तक सभी लोग होली के गीतों पर झूमते रहे। सभी लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर व एक दूसरे के गले मिलकर होली की शुभकामना दिया। साथ ही लजीज व्यंजनों का लुफ्त भी उठाया। इस कार्यक्रम में केरेडारी बिडिओ अमित कुमार, बीपीओ सुमन कुमार, उपप्रमुख अमेरिका महतो, केरेडारी के पूर्व मुखिया तापेश्वर साव, चट्टी बरियातू मुखिया झरीलाल महतो व म्यूजिक टीम में दीपक पाण्डेय, राजकिशोर साव, भूली कुमार, किसुन साव शामिल हुवे।

होली मिलन समारोह में उपस्थित लोग

मौके पर प्रेस क्लब केरेडारी के अध्यक्ष मनोज वर्मा, पत्रकार सुमंत साहा, मुकेश कुमार, अरुण यादव, रवि कुमार मिश्रा, ज्ञान कुमार पासवान, इंद्रजीत कुमार गिरि, फैजल अंसारी, अमित कुमार माली, जागेश्वर कुमार, सुरेश साव, बरुण पासवान, अशोक कुमार, कीर्तन कुमार, अशोक बंटी राज, रवि सोनी, पवन कुमार दास समेत कई लोग मौजूद थे।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!