प्रतापपुर में जीपीएफटी का प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण का दूसरा दिन सफलता पूर्वक हुवा संचालन


प्रकाश कुमार

प्रतापपुर(चतरा)। प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत सचिवालय प्रतापपुर में जीपीएफटी का प्रखंड स्तरीय तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुक्रवार को दूसरा दिन सफ़लता पूर्वक चला। प्रशिक्षण का आयोजन प्रखंड समन्वयक, राज किशोर व सामाजिक विकास विशेषज्ञ रीना कुमारी के नेतृत्व में किया गया हैं। जिसमें प्रखंड के बरूरा, डुमरवार, हुमाजंग,सिद्की, बभने पंचायत के पंचायत सेवक, स्वयं सेवक, वार्ड सदस्य, जलसहिया, जेसेलपीएस, और रोजगार के सदस्यों ने भाग लिया।

प्रखंड समन्वयक,राज किशोर ने बताया कि सबकी योजना सबका विकास के आधार पर योजना बनाने की बात कही, ताकि पंचायत को सशक्त बनाया जा सके। प्रशिक्षण में सभी पंचायत के विकास के विकास के लिए बुनियादी सुविधा को उपलब्ध कराना। पंचायत में ग्रामीणों को जागरूक करना, ग्रामीणों के विकास के लिए नई योजना बनाना आदि विषय पर चर्चा की गई। साथ ही पंचायत में शिक्षा, पेयजल, स्वास्थ्य, बिजली, खेल मैदान, कृषि बाजार, आदि की सुविधाएं बहाल करने पर विचार किया गया।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!