प्रतापपुर में आंधी तूफान ने मचाई तबाही, गिरा पेड़ बिजली बाधित गरीबो का आशियाना टूटा


प्रकाश कुमार

प्रतापपुर। प्रखंड में गुरूवार की रात्रि में आई तेज आंधी और बारिश में कई पेड़-पौधे गिर गये। आंधी ने गरीबों का कच्चा मकान, वा झोपडी़ वाले घर टुट गये। प्रखंड के डुमरवार पंचायत अन्तर्गत रहरिया गांव में बिजली के तार पर पेड़ की बड़ी डाली टुटकर गिर गया है जिससे बिजली बाधित हो गया हैं। सड़क में पेड़ गिरने से सड़क पर आवागमन बाधित हो गया है। रहरिया समाजसेवी रामजी पासवान ने कई मजदुरो को लगाकर पेड़ को सड़क से हटाया। साथ ही बिजली की तार को दुरुस्त कराया।

इस संबंध में रामजी पासवान ने बताया की तेज आँधी-तूफान की वजह से पेड़ का बड़ा टहनी बिजली की तार पर गिर गया था। जिससे आने जाने का मार्ग बंद हो गया था। जिसे मजदुरो से हटाया गया। पेड़ हटते ही आवागमन सुचारू रूप से शुरू हो गया।

मौके पर काली यादव, रामजी यादव, मासुक खान, अशोक पासवान, बीरू मिस्त्री मौजूद थें। इसके अलावा होमरा में भी एक विशालकाय वृक्ष धारासायी हो गया।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!