सिकीदाग में 51 महिला व पुरुष ने कलश यात्रा में हुए शामिल
सिकीदाग पंचायत समिति सदस्य सह भाजपा नेत्री दिव्या भोक्ता और मुखिया अनिता कुमारी कलश यात्रा में हुए शामिल
रंजीत कुमार यादव
कुंदा(चतरा)। कुंदा प्रखंड में रविवार को कलश स्थापना के साथ नवरात्रा पूजा शुरू हो गया है। इस दौरान नव युवक संघ दुर्गा पूजा कमिटी कुंदा बेसरा और सिकीदाग गांव में पूजा प्रारंम्भ कर दिया है नवरात्र के पहला दिन भक्तों ने मॉ शैलपुत्री पूजा किया।
सिकीदाग में पूजा को लेकर कलश यात्रा निकाली गयी जिसमे विभिन्न गांव से करीब 51 श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा में शामिल हुए। इस मौके पर सिकीदाग पंचायत समिति सदस्य सह भाजपा नेत्री दिव्या भोक्ता, मुखिया अनिता कुमारी, कुंदा जिला परिषद के प्रत्याशी सुमन दास, अनिल भोक्ता, उपेन्द्र गंझु, प्रमोद विश्वकर्मा, संतोष महतो, अखिलेश प्रसाद यादव समेत कई लोग मौजूद थे।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे