पूजा पंडाल जाने वाली सड़के बदहाल, नाली का गंदा पानी से गुजरते हैं श्रद्धालु, बढ़ी परेशानी



महुआडांड। महुआडांड़ के स्थानीय दुर्गाबाड़ी मंदिर परिसर में दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाता है। नवरात्र में शाम के समय विशेष महा आरती का आयोजन किया जाता है।जिसमें सैकड़ो श्रद्धालु भाग लेते हैं। श्रद्धालुओं को मंदिर तक पहुंचने के लिए मुख्य बाजार के बदहाल सड़के और रास्ते में नाली के गंदे पानी पर पैर रखकर जाना पड़ता है। प्रखंड मुख्यालय स्थित मुख्य बाजार में सैकड़ो दुकानें है। जहां कचरा पेटी और नाली के अभाव में कई जगहों पर कचड़ो का अंबार और नाली का गंदा पानी बहता मिलेगा। जिस पर प्रशासन के द्वारा कभी भी ध्यान नहीं दिया जाता।

समय-समय पर ग्रामीणों के द्वारा आवेदन देकर अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट करने का कार्य किया जाता है, लेकिन इस पर थोड़ा बहुत सुधार कार्य कर अधिकारी भी अपना पल्ला झाड़ लेते हैं। प्रखंड के शास्त्री चौक से दीपाटोली सड़क, बिरसा चौक, महावीर मंदिर के रास्ते, पकरीटोला मोहल्ला, समेत अन्य कई जगहों पर नाली के भाव में गंदा पानी सड़क पर बहता है। पूजा और महाआरती में भाग लेने जाने के दौरान विशेष कर सैकड़ो महिलाओं एवं युवातियों को इन रास्तों पर परेशानी होती है।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!