रामनवमी के शुभ अवसर पर पितीज में लगता है पशु मेला, झारखंड के अलावा अन्य राज्य से पहुंचते हैं पशु व्यापारी
इटखोरी(चतरा)। रामनवमी के शुभ अवसर पर जिले के इटखोरी प्रखंड अंतर्गत पितीज पशु मेला का सरकारी डाक नहीं होने से सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है। उक्त बाते पितीज पंचायत के मुखिया रामदेव यादव ने कहा है। उन्होंने कहा कि स्थानीय अंचलाधिकारी द्वारा कुछ जानकारी नहीं दी गई है। मुखिया रामदेव यादव ने कहा कि मेला का डाक नहीं होने से राज सरकार को लाखों का नुकसान हो रहा है। उन्होंने आगे कहा है कि पितीज पशु मेला में झारखंड के अलावा बिहार, बंगाल छत्तीसगढ़ आदि राज्यों से पशु व्यापारी यहां पहुंचते हैं। बड़े पैमाने पर पशु की बिक्री होती है।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे
Post Views: 202