Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

त्रिनेत्र कोचिंग सेंटर में मनाया गया विदाई समारोह,

इटखोरी(चतरा)। प्रखंड अंतर्गत पितीज पंचायत के त्रिनेत्र कोचिंग सेंटर में धूमधाम से विदाई समारोह मनाया गया, जिसमें दसवीं तथा 12वीं के बच्चों को भविष्य में किस प्रकार से पढ़ाई कर जीवन में आगे बढ़ सकते हैं इसके बारे में कोचिंग के डायरेक्टर प्रकाश कुमार एवं रवि कुमार मालाकार के द्वारा बताया गया।साथ ही साथ इस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में पितीज पंचायत के मुखिया रामदेव यादव ने बच्चों को बताया की शिक्षा से ही समाज को बदला जा सकता है ,साथ ही साथ अनुशासन जीवन का एक अहम पहलू है इसके विषय में भी उन्होंने विशेष रुप से बच्चों को बताया,

इसके अलावा इस समारोह में पंचायत के उप मुखिया मुकेश साहू एवं पंचायत समिति सदस्य रूबी देवी के द्वारा बच्चों को पढ़ाई के महत्व एवं जीवन के हर पहलू पर शिक्षक एवं बच्चों के महत्व के बारे में बताया ,इस समारोह में शिक्षक रोहित कुमार गुप्ता, मोनिका कुमारी, डिंपू कुमारी,प्रेम कुमार सिंह, एवं सभी वर्ग के छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!