नारी शशक्ति करण को लेकर एनटीपीसी के द्वारा सिलाई-कढाई प्रशिक्षण केंद्र का आयोजन

 

केरेडारी। देश बदल रहा है, देश की आधी आबादी सशक्त हो रही है। नारी शशक्ति करण के क्षेत्र में एनटीपीसी ने कई योजनाएं चला रखी है, जिसमें महिलाएं प्रशिक्षण लेकर अपने पैरों पर खड़ी है, और परिवार के विकास में भी सहयोग कर रही है। युक्त बातें एनटीपीसी परियोजना महाप्रबंधक फैज तैयब ने सिलाई-कढाई के प्रशिक्षण केंद्र के शुभारंभ के दौरान कहा। श्री तैय्यब ने कहा की एनटीपीसी केरेडारी परियोजना द्वारा पांडु में स्थित कावेद, आगर टोला, गौसिया में निःशुक  सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र खोला गया है। प्रत्येक प्रशिक्षण केन्द्र में 30-30 महिलाओं के बैच को सिलाई का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सिलाई-कढाई के प्रशिक्षण लेने के बाद महिलाएं व युवतियां रोजगार से जुड़ कर आत्मनिर्भर बनेगी। सिलाई-कढ़ाई आय का उत्तम स्रोत है।
news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!