नकास कंपनी के एक्विप केयर साईट में अपराधियों ने किया गोली बारी, अपराधियों के धर पकड़ में जुटी केरेडारी पुलिस

केरेडारी। हजारीबाग जिला के केरेडारी फोर लेन डम्हा बागी के समीप नकास कंपनी के एक्विप केयर साईट में अपराधियों ने जम कर तांडव मचाया। अपराधियों ने कंपनी के कंटेनर में लगभग 3 से 4 राउंड फायरिंग किया। जिससे कंटेनर में बैठे कर्मी जावेद बाल बाल बचा। जावेद के कनपटी के सामने गोली निकल गया जिससे लैपटॉप क्षतिग्रस्त हो गया। घटना बुधवार दोपहर 1.30 बजे का बताया जा रहा हैं। अपराधी घटना को अंजाम दे कर काला रंग के पल्सर से टंडवा फोर लाइन होते हुवे फरार हो गये। जाने के दौरान संजय नामक व्यक्ति को खोज रहे थें। घटना के उपरांत एक्विप केयर साईट में कार्यरत कर्मियों में भय का माहौल हैं। 

वहीं दुसरे ओर घटना की सूचना मिलते ही केरेडारी थाना प्रभारी अजीत कुमार दल बल के साथ कैंप में पहुंचे। और कर्मियों को हौसला बढ़ाया। थाना प्रभारी ने घटना स्थल से गोली के खोखे बरामद किया हैं। थाना प्रभारी ने कहा की अपराधी भय का माहौल बनाना चाहते हैं। केरेडारी पुलिस अपराधियों के खोज में जुट गई हैं। जल्द ही अपराधी पुलीस के गिरफ्त में होंगे। आगे कहा की इस मामले में मामला दर्ज किया जा रहा हैं। 

फायरिंग की सुचना मिलने पर स्थानीय थाना प्रभारी अजित कुमार ने दल बल के साथ घटना स्थल पर एक गोली तीन खोखे बरामद किया है।पुलिस ने बताया की घटना को लेकर जानकारी जुटाई जा रही है।शीघ्र अपराधी पुलिस के हाथो सलाखों तक पहुंचाया जायेगा।इधर घटना के बाद केरेडारी क्षेत्र कोल व्यवसायियो ट्रांसपोर्टरों में दहशत का माहौल है।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!