केरेडारी। झारखंड अधिविध परिषद रांची के द्वारा जारी दसवीं बोर्ड का परीक्षाफल में केरेडारी प्रखंड के उच्च विद्यालय गर्रीकला के विद्यार्थी शत प्रतिशत सफल रहें। 321 बच्चे प्रथम डिवीजन, 159 बच्चे द्वितीय तथा मात्र 51 बच्चे तृतीय स्थान में रहे। विद्यालय के छात्रो के अपेक्षा छात्राओं ने अव्वल दर्जा प्राप्त किया। मनीषा कुमारी 470 अंक 94% अंक लाकर विद्यालय टॉपर रही वा विद्यालय के गौरव को बढ़ाया। वहीं कुसुम कोमल 468, रीतिक कुमार राणा 464अंक, शुभम कुमार, मनीषा कुमारी, हिमांशु कुमार 90% प्राप्त किया।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामजीवन महतो ने सभी सफल छात्राओं को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपने अपने भविष्य को स्वर्णिम बनाने का शुभकामनाएं दी। विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी सफल छात्राओं को बधाई दी।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे
Post Views: 102