डॉ भीमराव अंबेडकर के पुण्यतिथि पर इंडियन पब्लिक स्कूल पांडू में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

केरेडारी। भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर इंडियन पब्लिक स्कूल पांडू में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के ऊपर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निबंध प्रतियोगिता में विद्यालय के बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रथम, द्वितीय वा तृतीय स्थान लाने वाले बच्चों को वाले बच्चों को भीम आर्मी के प्रखंड अध्यक्ष पप्पू दास और प्रवक्ता सदिक अंसारी पुरुस्कार देकर सम्मानित किये।

प्रतियोगिता का आयोजन सदीक सरकार की अध्यक्षता में किया गया। संचालन पीयूष व सनोज ने की। सदीक सरकार ने कहा कि हमें डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की विचारों के अनुसार जीवन जीने की जरूरत है। शिक्षा से ही समाज व देश को बदला जा सकता हैं। तथा शिक्षा से ही सामाजिक भेदभाव व कुरीतियों को खत्म किया जा सकता हैं। इस निबंध प्रतियोगिता में विद्यालय के प्रधानाचार्य सह भीम आर्मी के प्रखंड अध्यक्ष पप्पू दास भी मौजूद थें।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!