डुमर में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की बैठक आयोजित, संगठन का किया गया विस्तार

टाटीझरिया (हजारीबाग)। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की बैठक डुमर देवी मंडप प्रांगण में शुक्रवार को हुई। इसकी अध्यक्षता प्रखंड संयोजक रवि कुमार ने किया। बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित जिला कोषाध्यक्ष नरेंद्र कुमार पप्पू एवं जिला संयोजक प्रशांत सिंह शामिल ने कहा की विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता नए राष्ट्र के निर्माण में तन, मन, धन से महत्वपूर्ण योगदान निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अपनी संस्कृति तथा धर्म की रक्षा के लिए सभी सनातनी युवाओं को संगठित रहना चाहिए। इस दौरान संगठन का विस्तार किया गया। बैठक में डुमर, धरमपुर, जरूवाडीह, मंडपा के युवक शामिल हुए। मौके पर नंदन ठाकुर, अशोक कुमार, दिलीप राम, कन्हाय राम, संजय राणा, सुनिल ठाकुर, प्रकाश प्रसाद, ओमप्रकाश साव, प्रद्दुम्न साव, कैलाश प्रजापति, गोपी यादव, रंजीत प्रसाद, कृष्णा साव, प्रकाश प्रजापति, रविशंकर प्रसाद, सोनू सिंह, अनिल राणा, मनोज ठाकुर, जगरनाथ सिंह, दिनेश यादव, राजकुमार ठाकुर, सोनू रजक, झमन प्रजापति, बालेश्वर सिंह समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!