Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

डिवाइन स्कूल में विश्व यक्ष्मा दिवस पर टी.बी. उन्मूलन जागरूकता अभियान


हजारीबाग।बरकट्ठा प्रखंड अंतर्गत गंगपाचो स्थित सीबीएसई बोर्ड से प्लस टू तक मान्यता प्राप्त डिवाइन पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बरकट्ठा स्वास्थ्य केंद्र के विवेक कुमार, बिपीएम रंजीत कुमार और विद्यालय प्राचार्य भानु प्रताप सिंह ने की। प्राचार्य भानु प्रताप सिंह ने कहा कि आप सभी को टी.बी.उन्मूलन के लिए अपने गांव, घर, मुहल्ले में बचाव और इलाज की जानकारी का प्रचार प्रसार करना चाहिए जिससे लोग जागरूक हो सकें। स्वास्थ्य केंद्र के प्रतिनिधि के रूप में आये विवेक कुमार ने बताया कि यक्ष्मा एक संक्रामक रोग है जो बैक्टीरिया द्वारा फैलता है। जब कोई स्वस्थ व्यक्ति किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आता है तो उसे भी यह बीमारी हो सकती है। उन्होंने बच्चों को उसके निवारण और उससे बचाव के उपायों को बताया। जब किसी को दो सप्ताह तक खांसी बुखार आए तो उसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच कराना चाहिए। वहां सभी दवाएं मुफ्त में उपलब्ध है साथ ही मरीज को पोषण आहार के लिए प्रति माह 500 रुपए भी मिलता है। विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स टी.बी. उन्मूलन जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किए। वे सभी : टी.बी.हारेगा ,देश जीतेगा , हां!हम टी.बी.को हरा सकते हैं आदि नारों के साथ मार्च पास्ट किए। विद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने यक्ष्मा उन्मूलन के लिए शपथ ली। विद्यालय निदेशक आई पी भारती ने कहा कि हमें टी.बी. को हराने के दृढ़ संकल्पित होना होगा तभी टी.बी.हारेगा देश जीतेगा। कार्यक्रम में कपका पंचायत मुखिया कमल किशोर, प्रीति प्रभा, संगीता यादव, काशीनाथ महतो, राना तेजस्वी, राजीव मोदी, शबनम खातुन ,सुलेखा मोदी, राधा कुमारी पुनम कुमारी, अनिल उपाध्याय,सी. वेलू सहित विद्यालय के सभी विद्यार्थी उपस्थित थे।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!