एक ओर राज्य भर ने प्रकृति का पर्व कर्मा पूजा बड़े ही धूम धाम से मनाया जा रहा हैं। वही कर्मा पूजा के दौरान गिरिडीह, हजारीबाग वा धनबाद में 10 बच्चों की मौत नदी, तलाब में डूबने से हो गई हैं। अकेले 26 सितंबर को कर्मा डाली बहाने के दिन 5 बच्चों का मौत नदी में डूबने से हो गया है
Updated by Arun Yadav
26 सितंबर को झारखंड के हजारीबाग वा धनबाद में 5 बच्चों का मौत कर्मा डाल बहाने के दौरान हो गया हैं। मृतक के घरों में कर्मा का खुशी मातम में तब्दील हो गया हैं। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हैं। पहला घटना हजारीबाग जिला के चौपारण प्रखंड के ओबरा गांव की है। यहां डाली बहाने के दौरान तीन बच्चियां नदी के तेज धारा में बह गई। नदी में डूबने से सभी की मौत हो गई। वहीं दूसरी घटना धनबाद की है। धनबाद में भी करमा डाली विसर्जन के दौरान दो बच्चे नदी में डूब गए है। दोनों घटनाओं में पांच बच्चों की मौत हो गया है। घटना के बाद गांव समेत परिजनों में शोक का लहर है।
कर्मा के डाल रखने के दिन हुवा था 4 बच्चों का मौत
बीते दिन गिरिडीह में करमा जावा उठाने गई चार बच्चियों का मौत तालाब में डूबने से मौत हो गया था। वही गिरिडीह में ही करमा के लिए फूल लाने गए युवक का भी मौत तालाब में डूबने से हो गया था।
परिजन बरते सावधानी
त्योहार आपसी मिलन का अवसर हैं। त्योहार के दिन परिजन या घर के बड़े अपने बच्चों वा परिवार के छोटे बच्चों पर विशेष ध्यान रखें। बिना जरूरी कार्य के लिए बच्चों को घर से बाहर ना निकलने दे।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे