चतरा। चतरा डीसी अबू इमरान की प्रयास से जिले के चार प्रसिद्ध स्थलों को पर्यटन स्थल की मंजूरी राज्य सरकार द्वारा दी गई है। शहीद सूबेदार जयमंगल पांडे और सूबेदार नादिर अली शाह समेत सैकड़ों आजादी के जांबाजों की यादगार स्थल फांसी तालाब समेत कुंदा के महादेव मठ राजा के किला और लक्ष्मणपुर डैम (भेड़ी फार्म) को सरकार द्वारा पर्यटन स्थल के रूप में अधिसूचित किया गया है। इन ऐतिहासिक स्थलों के विकास को लेकर सरकार वा अधिकारियों के द्वारा कई विकास का कार्य शुरू किया जायेगा।
![](https://news24jharkhandbihar.com/wp-content/uploads/2023/05/image_editor_output_image-857885155-1684283913210-286x300.jpg)
डीसी अबु इमरान ने कहा की चिरपरिचित फाँसी तालाब, महादेव मठ राजा का किला और भेड़ी फार्म की विकास जरूरी है। पर्यटन स्थलों में सुविधा बढ़ने के साथ साथ वहां की सुरक्षा व्यवस्था भी मुहैया कराया जायेगा। जिससे स्थानीय लोगो रोजगार के अवसर मिलेंगे। डीसी ने कहा कि जिले में अनेक ऐसे गुमनाम पर्यटन स्थल हैं जिन्हे संज्ञान में लेकर कार्य करने की आवश्यकता है। सरकार ने जिला प्रशासन के इस अनुशंसा को स्वीकार करते हुए चतरा के फांसी तालाब को D वर्ग, लक्ष्मणपुर डैम(भेड़ी फार्म) को C वर्ग और कुंदा के महादेव मठ पुराना राजा का किला को D वर्ग में अधिसूचित किया गया है। इन पर्यटन स्थलों को अधिसूचित किए जाने के बाद सरकार और जिला प्रशासन द्वारा इनके विकास और संवर्धन के लिए अनेक कार्य तेजी से किए जायेंगे।
![news24jharkhandbihar](https://news24jharkhandbihar.com/wp-content/uploads/2023/03/Untitled-design-7-1_uwp_avatar_thumb.png)
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे