केरेडारी। केरेडारी के बारियातू पंचायत के गुरगुटिया टोला में रह रहे परिवार को आने जाने के मार्ग को रैयतों के द्वारा बंद करा दिया गया। जिस पर गुरगुटिया के ग्रामीणों ने हजारीबाग उपायुक्त वा बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद से सड़क के मांग को लेकर लिखित शिकायत किए थें। उपायुक्त के निर्देशानुसार शुक्रवार को केरेडारी अंचलाधिकारी रामरतन वर्णवाल जांच करने गुरगुटिया पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी से कहा की पहले रैयती जमीन से हम लोग आना जाना करते थें। परंतु रैयतों के द्वारा उक्त मार्ग में जोत आबाद करने लगे। जिससे हम लोगो का आना जाना बन्द हो गया।
इस मामले में अंचलाधिकारी ने कहा की गुरगुटिया टोला के दलित परिवारों को गांव आने जाने के लिए कोई सर्वे का रास्ता नहीं हैं। ऐसी स्थिति में रास्ता के लिए अनुमंडल दंडाधिकारी सदर हजारीबाग को पत्र भेजा जाएगा। साथ इन्होंने दलित परिवारों को जल्द ही समस्या के समाधान करने का आश्वासन दिए।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे