केरेडारी। केरेडारी सीएचसी की बदहाल व्यवस्था की खबर छपने के उपरांत डीएलओ एस के रंजन अपने टीम के साथ जांच करने केरेडारी पहुंचे। इस दौरान डीएलओ एस के रंजन सीएचसी के व्यवस्था वा कर्मियों के उपस्थिति पंजी का जांच किए। जांच में कई कर्मी अनुपस्थित मिले, सीएचसी संचालन का विधि व्यवस्था बदहाल मिला। हर एक सवाल का कई कर्मियों ने मिल डीएलओ को लगातार जवाब दिया। सवालों के सीधा जवाब नहीं देने पर जांच टीम ने सीएचसी प्रभारी वा अन्य पदाधिकारीयों को जम कर फटकार लगाएं। वहीं जीएनएम के लापरवाही का दंश झेल रहे पीड़ित के परिजन जोरदाग निवासी मुकेश साव ने गर्भवती पर हुवे अत्याचार का जानकारी दिया। जांच टीम में शामिल अधिकारियों ने जांच रिपोर्ट वा डॉक्टरों की अनुपस्थिति पंजी अपने साथ ले गए।
जेनरेटर का लोक बुक गायब, डॉक्टर अपने जेब से डाल रहे हैं तेल
जांच में पहुंचे डीएलओ एस के रंजन ने सीएचसी में संचालित जेनरेटर का हिसाब किताब नहीं मिला। जेनरेटर का लॉक बुक प्रभारी के पास नहीं मिला। टीम के द्वारा पूछे जाने पर कहा की लॉक बुक अकाउंटेंट के पास रहता है। तेल का कोई हिसाब किताब नहीं हैं। प्रभारी ने आगे टीम को बताया की बीते दो महीना से हम सभी कर्मी मिल कर जेनरेटर में तेल डाल रहे हैं।
मौके पर डीएलओ एस के रंजन, डॉ राहुल कुमार, नन्द लाल कुमार समेत कई अधिकारी माैजूद थें।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे