केरेडारी में शमसान घाट की जमीन का जमा बंदी बता कर रैयत ने रोका चार दिवारी का कार्य, ग्रामीणों ने अंचल कार्यालय में किया हंगामा


केरेडारी। केरेडारी मुख्यालय से 500 मीटर दूर केरेडारी पंचायत के ओमें स्थित शमसान घाट में हो रहे चार दिवारी निर्माण कार्य को रैयत ने जमीन का जमा बंदी बता कर रोक दिया। रैयत पूर्व सरपंच रामसेवक सिंह के द्वारा काम रोकने के विरोध में केरेडारी पंचायत के ओमें वा खपिया गांव के ग्रामीणों ने केरेडारी अंचल कार्यालय पहुंच कर जम कर हंगामा किये। साथ ही आवेदन देकर श्मशान घाट के जमीन मापी कर चिन्हित करने का मांग किये। आवेदन में ग्रामीणों ने लिखा है की ओमे गांव के खाता संख्या 67 प्लॉट 1388 रकबा 4.08 एकड़ जमीन पर पूर्वज काल से श्मशान घाट है। जिसमें कुछ जमीन डैम में डूबा हैं। और ज्यादा से अधिक जमीन डूबा क्षेत्र से बाहर है। जिसपर चापनल, श्मशान सेड, वृक्षारोपण तथा जला हुआ शव का अवशेष हैं। पूर्व में भी उक्त ग्रामीण के द्वारा बार बार शव जलाने से रोका जाता था। तो ग्रामीणों के मांग पर भूमि सुधार उप समाहर्ता हजारीबाग के आदेशानुसार पिछले 29/4/1983 को मापी कर उनके दावे को खारिज करते हुए उक्त भूखंड ग्रामीणों को श्मशान घाट के लिए सौप दिया गया। जिस पर अब फिर से हस्तक्षेप किया जा रहा है। और चार दिवारी के निर्माण कार्य को बाधित किया जा रहा हैं। ग्रामीणों ने जल्द ही जमीन मापी कर उक्त भूमि को निकालने का किए हैं।इस संबंध में सीओ रामरतन कुमार वर्नवाल ने कहा आवेदन प्राप्त हुआ है। जमीन का जांच करेंगे की श्मशान घाट रहते कैसे जमाबंदी हो गई। मामला सही मिलने पर जमाबंदी रद्द करने का प्रस्ताव भेजेंगे।

पूर्वज छठी सिंह के नाम से बंदोबस्त जमीन, शव जलाने में नहीं हैं मनाही

इधर पूर्व सरपंच रामसेवक सिंह का कहना है उक्त जमीन हमारे पूर्वज छठी सिंह के नाम से बंदोबस्त है। फिर भी शव जलाने में किन्हीं को मनाही नही है। सिर्फ चारदीवारी नही किया जाय।

सीओ को दिए आवेदन में ओमें व खपीया के ग्रामीणों में उप प्रमुख अमेरिका महतो,  मुखिया सोनिया देवी, उप मुखिया अनिल कुमार, सीताराम प्रसाद कुशवाहा,राजेश कुमार,कामेश्वर प्रसाद, अरुण कुमार, बसंत यादव, अशोक कुमार, कुणाल कुमार, द्वारिका प्रसाद कुशवाहा,रामकुमार साहू, अकल ठाकुर, छोटेलाल कुमार, विशेश्वर कुमार, सचिन कुमार, जगदीश महतो, बसंत कुशवाहा, सिकंदर कुमार, महावीर कुमार आदि सैकड़ों ग्रामीणों के हस्ताक्षर है।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!