केरेडारी। लोक सभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान को लेकर बीएलओ के द्वारा डोर टू डोर घुम कर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान बीएलओ ने प्रखंड भर के मतदाताओं को मतदान सूचना पर्ची देते हुवे आगामी 20 मई को अपने नजदीकी बूथों में शत प्रतिशत मतदान करने का अपील किये।
इस संबंध में अंचलाधिकारी सह सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी राम रतन कुमार वर्णवाल ने बताया की केरेडारी प्रखंड के 88 और टंडवा प्रखंड स्थित 20 कुल 108 मतदान केन्द्रों पर अगामी 20 मई को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। मतदान को लेकर बीएलओ द्वारा मतदाता सूचना पर्ची और मतदाता मार्गदर्शशिका का वितरण किया जा रहा हैं।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे
Post Views: 85