केरेडारी। केरेडारी प्रखंड के कई पंचायतों में अबुआ आवास सूची का जांच केरेडारी बीडीओ अमित कुमार ने की। बीडीओ ने पंचायतों के सूची का घर घर पहुंच कर सत्यापन किए। साथ ही अबुआ आवास के योग्य लाभुकों के सूची का सत्यापन किए।
बीडीओ अमित कुमार ने कहा कि पंचायतों में कई अयोग्य लोगों का नाम होने की सूचना मिल रहा था। जांच टीम बना कर प्रखंड के 16 पंचायत में जांच किया जा रहा हैं। जांच कर सभी योग्य लाभुकों को अबुआ आवास का लाभ दिया जाएगा। साथ ही बीडीओ ने सभी जांच टीम को पारदर्शिता के साथ जांच करने का निर्देश दिए हैं।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे
Post Views: 218