केरेडारी- टंडवा के 108 बूथ में 72.19 प्रतिशत महिलाओं ने दहलीज पार कर किया मतदान

बूथ नंबर 103 उच्च विद्यालय बचरा पूर्वी में मतदाता 783 मतदाताओं में मात्र 210 लोगो ने किया मतदान



केरेडारी। लोक सभा चुनाव 2024 का पाचवां चरण का मतदान सोमवार को केरेडारी में संपन्न हुवा। लोकसभा चुनाव में केरेडारी वा टंडवा के 108 मतदान केंद्रों में पुरूषों के अपेक्षा महिलाओं ने बढ़चढ़ कर मतदान में हिस्सा लिए। यहां महिला मतदाताओं की कुल आबादी  41541 हैं जिसमे  29988( 72.19 प्रतिशत ) महिलाओं ने घर के दहलीज पार कर देश के विकास के लिए मतदान किए। वहीं इस चुनाव में पुरूष मतदाता कुल संख्या 45305 में 31076 पुरूष मतदाताओं (68.59 प्रतिशत) ने मतदान किया।
वहीं हजारीबाग लोक सभा में आने वाले टंडवा क्षेत्र के बूथ नंबर 103 उच्च विद्यालय बचरा पूर्वी में सबसे कम मतदान हुवा। यहां कुल मतदाता 783 (पुरुष 439 महिला 344) में से कुल 210 ( पुरूष 118 महिला 92 ) मतदाता 26.82 प्रतिशत मतदान किया। वहीं सबसे अधिक सबसे अधिक मतदान बूथ नंबर 80 उ म वि किरीगढ़ा 87.86 प्रतिशत किया गया।

कदाचार मुक्त चुनाव संपन्न होने पर निर्वाचन पदाधिकारी सह सीओ राम रतन वर्णवाल ने सहयोगी कर्मियों को शुभकामनाएं दी। आगे कहा की सहयोगियों के मेहनत पर हजारीबाग लोक सभा भर में केरेडारी में मतदान रिकॉर्ड रहा। केरेडारी के 88 बूथों में 73.63 प्रतिशत मतदान हुवा हैं। इस चुनाव में मतदान कर्मियो के द्वारा लगातार प्रचार प्रसार किया गया था। जिससे पिछले चुनाव में के अपेक्षा अधिक मतदान हुवा।
टंडवा के 103 बूथ में कम मतदान होने पर कहा की ये कोयलांचल क्षेत्र हैं। जिससे लोग मतदान केन्द्र में नही पहुंच सकें।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!